From the Principal’s Desk
Dr. Y. K. Mishra
[ Principal ]
प्रिय विद्यार्थियों,
आप उन भाग्यशालियों में से हैं, जिनको उच्च शिक्षा प्राप्त कर सुसंस्कृत व कुशल नागरिक बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ है. प्रतिस्पर्धा के इस कठिन युग में वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति, सही दिशा में समग्र ऊर्जा एवं जिजीविषा से किये गये अथक एवं सार्थक सद्प्रयासों द्वारा ही संभव है. सर्वोत्तम व सर्वोत्कृट की चाह एवम मांग के इस वैश्वीकरण के दौर में कुशल एवं दक्ष प्रतिस्पर्धी बनने के लिये ऊच्च अध्ययन हेतु इस अग्रणी महाविद्यालय में आपने प्रवेश लिया है.
इस महाविद्यालय के यशस्वी विद्वान समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ प्राद्यापकगण, सम्रृद्ध प्रयोगशालाएं, बृहद पुस्तकालय आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये सहायक सिद्ध . विगत ५० वर्षों से सफल, समर्थ, श्रेष्ठ एवं सुयोग्य नगरिकों , जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समाज सेवकों की यशस्वी फौज तैयार कर चुका यह महाविद्यालय आपके युवा एवं कल्पनाशील मन की समस्त सद्आकांक्षाओं एवं उज्जवल स्वप्नों को साकार करने हेतु आदर्श, उर्वर भूमि प्रदान करने में सक्षम है. प्रिय विद्यार्थियों,
आप उन भाग्यशालियों में से हैं, जिनको उच्च शिक्षा प्राप्त कर सुसंस्कृत व कुशल नागरिक बनने का सुअवसर प्राप्त हुआ है. प्रतिस्पर्धा के इस कठिन युग में वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति, सही दिशा में समग्र ऊर्जा एवं जिजीविषा से किये गये अथक एवं सार्थक सद्प्रयासों द्वारा ही संभव है. सर्वोत्तम व सर्वोत्कृट की चाह एवम मांग के इस वैश्वीकरण के दौर में कुशल एवं दक्ष प्रतिस्पर्धी बनने के लिये ऊच्च अध्ययन हेतु इस अग्रणी महाविद्यालय में आपने प्रवेश लिया है.
इस महाविद्यालय के यशस्वी विद्वान समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ प्राद्यापकगण, सम्रृद्ध प्रयोगशालाएं, बृहद पुस्तकालय आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये सहायक सिद्ध . विगत ५० वर्षों से सफल, समर्थ, श्रेष्ठ एवं सुयोग्य नगरिकों , जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समाज सेवकों की यशस्वी फौज तैयार कर चुका यह महाविद्यालय आपके युवा एवं कल्पनाशील मन की समस्त सद्आकांक्षाओं एवं उज्जवल स्वप्नों को साकार करने हेतु आदर्श, उर्वर भूमि प्रदान करने में सक्षम है.
प्राचार्य